Post Office: इस योजना में पांच साल में ही हो जाएंगे 14,49,948 रुपए जमा, कर दें निवेश

Hanuman | Monday, 10 Jun 2024 11:54:41 AM
Post Office: You will have Rs 14,49,948 deposited in this scheme in just five years, invest now

इंटरनेट डेस्क। पोस्ट ऑफिस की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें कोई भी नागरिक 5 साल के लिए निवेश कर टैक्स छूट का लाभ ले सकता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत संचालित होती है।

इसमें एकमुश्त पैसा लगाकर समय-समय पर ब्याज जुडऩे का लाभ ले सकते हैं। इसे पोस्ट ऑफिस की एफडी भी बोला जाता है। टाइम डिपॉजिट के तहत चार तरह का टेन्योर डाकघर की ओर से पेश किया गया है। 

1.5 लाख रुपए की मिलती है वार्षिक टैक्स छूट 
टाइम डिपॉजिट के तहत सिंगल और ज्चाइंट में 3 लोग अकाउंट खोल सकते हैं। आपके पास पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 100 के गुणांक में 1000 रुपए का कम से कम निवेश करने का मौका होगा। अधिकतम निवेश राशि की कोई सीमा नहीं है। पांच साल टेन्योर के तहत डाक घर की इस योजना में आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए की वार्षिक छूट मिलती है। निवेश के पास छह महीने से पहले आप इस योजना के तहत पैसा निकालने का मौका होता है। 

पांच साल में इतनी मोटी राशि कर सकते हैं जमा
टाइम डिपॉजिट के तहत आपके पास ब्याज से 4.5 लाख की कमाई करने का मौका होगा। डाकघर की इस योजना के लिए हर दिन 2,778 रुपए बचाकर एक साल बाद कम से कम 10 लाख रुपए एकमुश्त निवेश आपको करना होगा। ऐसा होने पर5 साल में केवल ब्याज से आपको 4,49,948 रुपए की मोटी कमाई होगी। आपके कुल 14,49,948 रुपए हो जाएगा।

PC: freepik
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.