Post Office: इस योजना में आप हासिल कर सकते हैं पचास प्रतिशत तक का लोन, जान लें आप 

Hanuman | Wednesday, 04 Oct 2023 11:28:40 AM
Post Office: Under this scheme you can get loan up to fifty percent, know this

इंटरनेट डेस्क। डाकघर की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानकारी देेने जा रहे हैं।

डाकघर की इस योजना में निवेशक के पास लोन लेने का मौका भी होता है। इस योजना के तहत आप डाकघर की नजदीकी ब्रांच में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। डाकघर की इस योजना में आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले खाता कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है। 

निवेशक तीन वर्ष बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करा सकता है। डाकघर की इस योजना में एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन भी हासिल किया जा सकता है। हालांकि, लोन पर इंटरेस्ट रेट ब्याज दर से 2 फीसदी अधिक होती है। 

PC: freepik



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.