Post Office Scheme: पांच साल में मिलेंगी 16 लाख रुपए से अधिक की मोटी राशि, करना होगा हर महीने इतना निवेश

Hanuman | Tuesday, 22 Apr 2025 01:14:54 PM
Post Office Scheme: You will get a huge amount of more than 16 lakh rupees in five years, you will have to invest this much every month

इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पोस्ट ऑफिस की योजना में निवेश किया जाता है। अगर आपका भी किसी योजना में निवेश करने का प्लान है तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। कम समय में अच्छे रिटर्न के लिए यह स्कीम आपके लिए बेहतर हो सकती है। आप इस योजना के माध्यम से केवल पांच साल में ही 16 लाख रुपए से अधिक की मोटी राशि हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको हर महीने 28,100 रुपए पोस्ट ऑफिस की आरडी में निवेश करने होंगे। हर महीने इतनी राशि निवेश करने पर आपको पांच सालों में कुल 16 लाख 86 हजार रुपए मिलेंगे। इस प्लान में आपको 6.7 प्रतिशत की दर के साथ ब्याज मिलेगा।  पांच सालों में ब्याज लगभग 3 लाख 19 हजार 382 रुपए मिलेगा। 

PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.