Post Office Scheme: इस स्कीम में निवेश करने पर आपको भी मिलेगा हर महीने पैसा, हो जाएंगे आप भी कुछ ही महीनों में मालामाल

Shivkishore | Wednesday, 18 Oct 2023 12:31:36 PM
Post Office Scheme: By investing in this scheme, you will also get money every month, you will also become rich in a few months.

इंटरनेट डेस्क। किसी को भी अपना पैसा निवेश करना होता है तो फिर उसका ध्यान सबसे पहले पोस्टऑफिस की स्कीम की और ही जाता है। ऐसे में आप भी अगर पैसा निवेश करना चाहते है तो आप पोस्टऑफिस की नेशनल सेविंग मंथली इनकम खाते स्कीम में निवेश कर सकते है। 

इस स्कीम में आप आसानी से 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के साथ में आपको हर महीने एक फिक्स रकम मिलेगी और आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में आप सिंगल खाते के द्वारा कम से कम 1 हजार रुपये और मैक्जिमम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।

वहीं ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम निवेश करने की लिमिट 15 लाख तय की गई है। बता दें की ये स्कीम रिटायर्ड कर्मचारियों और बुजुर्गों के लिए काफी लाभयदायक है। पोस्ट ऑफिस की मासिक इनकम स्कीम में फिलहाल 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जो कि बाकी एफडी के मुकाबले बेहतरीन ऑप्शन है। 

pc- news18 hindi



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.