Post Office: प्रतिदिन करें केवल पचास रुपए जमा, मिलेगी 35 लाख रुपए की मोटी रकम

Hanuman | Monday, 09 Oct 2023 11:55:20 AM
Post Office: Deposit only fifty rupees daily, you will get a huge amount of Rs 35 lakh

इंटरनेट डेस्क। पोस्ट ऑफिस की ओर से कई शानदार निवेश स्कीम्स चलाई जा रही हैं। आज हम आपको इसी प्रकार की एक स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत आप 50 रुपए की बचत करके अपने भविष्य के लिए मोटी रकम जमा कर सकते हैं।

डाकघर की इस इस स्कीम का सम एश्योर्ड 10 हजार रुपए निर्धारित है। डाकघर की इस योजना में अधिकतम आप 10 लाख रुपए तक का निवेश आपके द्वारा किया जा सकता है। इसमें आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

अगर आप डाकघर की इस स्कीम में 19 साल की उम्र में दस लाख रुपए की ग्राम सुरक्षा योजना को खरीदते तो प्रतिदिन लगभग 50 रुपए जमा करने होंगे। इस योजना के तहत आपको प्रतिमाह 1515 रुपए का निवेश करना होगा। आपको प्रतिमाह 55 साल तक इतना निवेश करना होगा। इसके बाद आपकी उम्र जब 80 साल की हो जाएगी तो आपको 35 लाख रुपए की मोटी रकम मिलेगी।  

PC: freepik



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.