- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका बैंक अकाउंट अगर पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक में है तो आज आपके लिए ये खबर बड़े ही काम की है। अगर आज आपने ये काम पूरा नहीं किया तो फिर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसके लिए आज यानी के 18 दिसंबर, 2023 लास्ट डेट है। इसके बाद जिन ग्राहकों का केवाईसी अपडेट नहीं होगा, उन्हें अपने अकाउंट से पैसों की लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैंक इसके लिए लगातार अपने ग्राहकों को सूचित कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, ग्राहक 18 दिसंबर तक अपना केवाईसी अपडेट करा लें। पीएनबी ने यह जानकारी एसएमएस, ईमेल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाल ही में एक ट्वीट कर पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2023 से केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको 18 दिसंबर, 2023 से पहले ये करवाना है।
PC- vecteezy.com