- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है और उनमें से ही एक योजना है पीएमजीकेएवाई। इस योजना के तहत एक बार फिर से केंद्र सरकार ने 81 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जिसे पीएमजीकेएवाई के नाम से भी जाना जाता है को एक जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। योजना के तहत लोगों को प्रति माह 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में 16वें वित्त आयोग की कुछ शर्तों को हरी झंडी दे दी गई।
इसके साथ ही कैबिनेट ने महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन मुहैया करने के लिए एक खास योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 15,000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जाएंगे। इस योजना का नाम केंद्रीय क्षेत्र योजना है।
pc- janamtv.com