- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलता भी है। ऐसे में 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री मोदी विश्वकर्मा पूजा पर कामगारों के लिए खास योजना जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है को लांच करने जा रहें हैं। आइए समझते हैं इससे मिलने वाने लाभ के बारे में।
पीएम विश्वकर्मा योजना में इनको मिलेगा लाभ
मूर्तिकार ,पत्थर तराशने वाले
नाव बनाने वाला
अस्त्र बनाने वाले
फिशिंग नेट बनाने वाले
सुनार
कुम्हार
चर्मकार जूता बनाने वाला
लोहार
बढ़ई
मेसन राज मिस्त्री
नाई बाल काटने वाला
धोबी
दर्जी
ताला बनाने वाले
हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले
पारंपरिक खिलौने और गुडिया बनाने वाला
चटाई टोकरी झाड़ू बनाने वाला
माला बनाने वाले
योजना के फायदे
आप भी योजना का फायदा उठाना चाहतेे है तो सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन और वैरिफिकेशन कराना होगा। लाभार्थी कों पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र, सर्टिफिकेट और आईकार्ड दिया जाएगा।
इसके बाद लाभार्थियों को टूलकिट के लिए 15000 की सहयोग राशि दी जाएगी, जिससे वो टूल सुविधाएं खरीद सकें।
इसके साथ ही योजना के लाभार्थियों को रोजाना 500 रूपए का स्टाइपेंड मिलेगा और उन्हें आधारभूत कौशल प्रशिक्षण यानि स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
स्किल ट्रेनिंग के बाद बिना गारंटी 1 लाख रूपए तक का लोन मिलेगा।
pc- agroharyana.com