- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में श्रमिकों और मजदूरों की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में सरकारें इनके लिए कई कदम उठाती है ताकी उन्हें कोई परेशानी ना हो और वो अपना काम करते रहे। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जो श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए कोई भी 18 से 40 साल के बीच का असंगठित क्षेत्र से जुड़ा श्रमिक आवेदन कर सकता है। ऐसे में आप भी आवेदन करते हैं तो इस स्थिति में आपको हर महीने उम्र के हिसाब से इसमें निवेश करना होगा। इसका ये मतलब है की आप जितनी कम उम्र में इसमें निवेश करेंगे उतने ही कम पैसे आपकों जमा कराने होंगे।
जैसे 18 की उम्र में 55 रुपए, 29 की उम्र में 100 रुपये और 40 की उम्र में रजिस्ट्रेशन कराने पर हर महीने 200 रुपये का निवेश इस स्कीम में करना होगा। जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी तो आपकों सरकार हर महीने 3 हजार रुपये और सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन देगी।