- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने एक नई योजना की शुरूआत की है और उसका नाम है पीएम सूर्याेदय योजना। इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ऐसे में बजट में इस योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान भी हुआ और बताया गया कि जिन लोगों के घर ये पैनल लगाए जाएंगे, उन्हें 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त मिलेगी। इसके साथ वो कमाई भी कर सकेंगे।
कैसे होगी कमाई?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बताया की सौर ऊर्जा प्रणाली के तहत एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा जो लोग ज्यादा बिजली प्रोड्यूस करते हैं वो इसे बिजली वितरण कंपनियों को बेच भी सकते हैं। इसके जरिए वो हर साल 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं।
वैसे जानकारी के अनुसार इस योजना पर काम किया जा रहा है और आने वाले तीन सालों में इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा। उसके बाद से लोगों को अच्छे तरीके से इसका लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा।
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।