- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से लोगों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में एक पीएम सूर्य घर योजना भी एक है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।
इसके माध्यम से लाभार्थी 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं। वहीं लोगों के पास सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का पूरा इस्तेमाल नहीं होने पर इसे सरकार को बेचने का भी विकल्प होता है। ऐसा होने पर सोलर पैनल के इस्तेमाल से बिजली का बिल जीरो आने लगेगा।
सरकार की ओर से व्यक्ति सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 30,000 रुपए, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपए और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा के सोलर पैनल कनेक्शन पर सरकार की ओर से 78,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें