- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से दीपावली के त्योहार से पहले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने दीपों के त्योहार से पहले देश में ऑन्त्रेप्रेन्यॉरशिप को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने लोन की लिमिट को डबल कर दिया है।
खबरों के अनुसार, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है।
मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि लोन की लिमिट में की गई इस बढ़ोतरी के माध्यम से हम मुद्रा योजना के उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश मुद्रा लोन की मौजूदा लिमिट को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने का ऐलान किया था।
PC: webdunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें