- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है और लोगों के खाते में पैसे भी पहुंच चुके है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी के दिन जारी कर दी है। लेकिन अभी भी कई किसान ऐसे है जो इससे वंचित रह गए है।
ऐसे में अगर आपके खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का पैसा जमा नहीं हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपकों बता रहे है वो कारण जिनकी वजह से आपके पैसे खाते में नहीं पहुंचे है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का पैसा नहीं आने का कारण केंद्रीय डाटाबेस में किसानों के भूमि और लाभार्थी रिकॉर्ड में गड़बड़ी होना हो सकता है। ऐसे में आपको भूमि रिकॉर्ड को अपडेट करना चाहिए। साथ ही अपनी ई-केवाईसी तुरंत करा लेनी चाहिए। इसके बाद आपकों पैसा अगली किस्त में एक साथ जुड़कर आ जाएगा।