PM Kisan Yojana: जान ले आप भी 15वीं किस्त की तारीख, इस महीने में आ सकता है आपके पास मैसेज

Shivkishore | Friday, 08 Sep 2023 12:14:31 PM
PM Kisan Yojana: You should also know the date of 15th installment, message may come to you in this month.

इंटरनेट डेस्क। राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकारे, सभी किसानों के लिए कोई ना कोई अच्छी योजनाओं का संचालन करती ही रहती है। इन योजनाओं में से ही एक योजना केंद्र सरकार की है जिसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना में किसान को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त मिलती है। अब तक 14 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब बारी 15वीं किस्त की है। 

ऐसे में योजना से जुडे़ किसानों को इंतजार है की ये किस्त कब आएगी। तो चलिए जानते है की ये किस्त आपके खाते में कब तक आ सकती है। वैसे 15वीं किस्त दिसंबर तक किसानों के खाते में आ सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधाकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन आप य भी जान ले की ये किस्त आपकी अटक भी सकती है अगर आपने ये काम नहीं किए तो।

इस योजना से जुड़े है तो ई-केवाईसी करवाना बहुत ही जरूरी है। अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते है तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसके साथ ही अगर आपने लैंड सिडिंग नहीं करवाई तो भी आपका पैसा अटक सकता हैं।

pc- parbhat khabr



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.