- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की और से किसानों को लिए कई योजनाओं को संचालन किया जा रहा है और इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिलते है जो 2-2 हजार की तीन किस्तों में मिलते है। हाल ही में किसानों को 27 जुलाई को 14वीं किस्त मिली है। ऐसे में कई पात्र किसान अभी भी इस किस्त से वंचित रहे गए है।
ऐसे में अगर आपको भी ये किस्त नहीं मिली है तो आपको कुछ ऐसे काम करने है जिनके पूरे करते ही आपकी अटकी हुई 14वीं किस्त भी आपको मिल जाएगी। आपको बता दें की 14वीं किस्त खुद पीएम ने राजस्थान के सीकर से जारी की थी।
किन किसानों को नहीं मिली 14वीं किस्त
जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई। दूसरे उन किसानों की किस्त भी अटकी है, जिनके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है। तिसरा जिन्होंने भू स्तयापन नहीं करवाया है। उनकी भी किस्त अटकी हैं। ऐसे में आप भी ये काम पूरे करके अपनी अटकी हुई किस्त को फिर से प्राप्त कर सकते है।
pc- khetkhajana.com