Pm kisan yojana: कौन है पीएम किसान के पात्र? जिन्हें 28 फरवरी को मिलने जा रही हैं 2000 रुपए की 16वीं किस्त

Shivkishore | Monday, 26 Feb 2024 10:54:15 AM
pm kisan yojana: Who is eligible for PM Kisan? Those who are going to get the 16th installment of Rs 2000 on 28th February

इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन करती हैं और इनमें से ही एक योजना हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को सरकार की और से साल में 6 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता 2-2 हजार के रूप में साल में तीन बार मिलती है। ऐसे में अब तक 15 किस्ते आ चुकी हैं और अब 16वीं किस्त आएगी। ऐसे में आज जानेंगे किसे मिलती हैं ये किस्त।

कौन है पीएम किसान के पात्र?

उन किसानों का इस योजना में फायदा मिलता हैं जिनके पास वास्तव में खेती योग्य भूमि है। हालांकि, टैक्सपेयर इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं। इसके साथ ही सरकारी नौैकरी वाले, सांसद, विधायक और जिनके पास ज्यादा भूमि हैं वो भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। 

16वीं किस्त कब आएगी
पीएम किसान के तहत 16 किस्त 28 फरवरी, 2024 को जारी की जाएगी। इस डेट पर, पात्र किसानों के अकाउंट में कैश डिपॉजिट किया जाएगा। ऐसे में जो भी किसान पात्र होंगे उनके खाते में ये पैसा पहुंच जाएगा। 

PC- khetkhajana.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.