- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों के माध्यम से कुल 6 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक किसानों को 15 किस्तें मिूल चुकी है और 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। एसे में आज आपको इस योजना के बारे में ये बताने जा रहे हैं कि इसमें कौन से किसान शामिल होते हैं और उनके लिए क्रूा पात्रता है।
क्या हैं योजना के नियम
इस योजना में देश का हर किसान लाभ ले सकता है, लेकिन एक तो वो टैक्सपेयर न हो, वो पेंशन नहीं प्राप्त करता हो, परिवार में से कोई सरकारी नौकरी में ना हो, सालान आय 2.50 लाख से कम हो।
किसे नहीं मिलेगी किस्त
उन किसानों के खाते में ये रकम नहीं पहुंचेंगी, जिन्होंने अपने बैंक से केवाईसी पूरा नहीं किया है, भू स्तयापन नहीं करवाया है, बैंक में कोई गलत जानकारी दी है, आधार और बैंक खाता गलत दिया है।
pc- news24 hindi
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।