- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी एक है। इस योजना की कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं।
अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है। इस किस्त का लाभ लेने के किसानों को तीन जरूरी काम करवाने होंगे। सबसे पहले अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। वहीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना भी आवश्यक है। आप जल्द ही ये काम करवा लें। वहीं भू-सत्यापन को भी जरूरी किया गया है।
केन्द्र सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को हर साल छह हजार रुपए दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब 19वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को जल्द से जल्द ये काम करवाने होंगे। इस योजना का बड़ी संख्या में लोगों द्वारा लाभ लिया जा रहा है।
PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें