- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है और इन योजनाओं में से ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।
ऐसे में अब तक किसानों को 14 किस्ते मिल चुकी है और अब 15वीं किस्त जारी होनी है। इसलिए आप चाहते हैं कि आपकी किस्त अटके नहीं, तो आपको बता रहे है ये काम आप आज ही पूरे कर लेंगे तो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
भू-सत्यापन- जिन्होंने ये काम नहीं करवाया है उनकी किस्त अटक सकती है। ऐसे में आपको भू-सत्यापन करवाना जरूरी है।
आधार कार्ड लिंक- आप ये चेक कर लें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं। अगर ये लिंक नहीं है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
ई-केवाईसी- 15वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटकना तय है।
pc- moneycontrol.com