pm kisan yojana: ये एक गलती आप पर पड़ेगी भारी और आप फिर चुक जाएंगे 16वीं किस्त से, आज ही करें सुधार

Shivkishore | Friday, 15 Dec 2023 12:57:15 PM
pm kisan yojana: This one mistake will cost you dearly and you will again miss the 16th installment, make corrections today itself.

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं में से ही एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को सरकार हर साल 6 हजार की आर्थिक सहायता देती है और ये राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार के रुप में मिलती है। ऐसे में किसानों को अब तक 15 किस्ते मिल चुकी है। 

वहीं जल्द ही सरकार अब किसानोें को 16वीं किस्त जारी करेंगी। 16वीं क़िस्त उन किसानों के खातों में नहीं भेजी जाएगी। जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है। एसेे में आपको भी अगर ये किस्त चाहिए तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और ई केवाईसी करवा लेनी चाहिए।\

बता दें की किसानों को योजना का लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट की ई-केवाईसी जरूर करवानी चाहिए। इसके अलावा बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक भी करवाना जरूरी है। इसके बाद किसानों के अकाउंट में रुपये भेजे जाएंगे।

pc- amar ujala
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.