PM Kisan Yojana: ये दो काम पूरे होंगेे तब ही आएंगे आपके पास 15वीं किस्त के 2000 रुपए

Shivkishore | Saturday, 02 Sep 2023 11:55:26 AM
PM Kisan Yojana: These two works will be completed only then you will get 2000 rupees for the 15th installment

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की और से किसानों के लिए समय समय पर कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। जिससे 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिलती है। किसानों को अब तक 14 किस्त मिल चुकी है और अब बारी 15वीं की बारी है।

ऐसे में आप भी अगर पात्र किसान है और 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे है तो आपको कुछ काम पूरे करने होंगे जिसके बाद आपको 15वीं किस्त मिल जाएगी। तो आए जानते है आपको कौन से काम पूरे करवाने है। 

15वीं किस्त के लिए जरूरी काम

नंबर 1
किसानों को सबसे पहले ई-केवाईसी करवानी होगी। आप योजना में नए जुड़े हैं या पुराने हैं, पर आपको ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

नंबर 2
आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप लैंड सीडिंग करवा लें। आपको लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य है इसके बाद ही आपको किस्त का लाभ मिलेगा।

pc- haribhoomi.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.