- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में इस किस्त को जारी करेंगे। वह योजना की 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर पहले ही साइन चुके हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा। हालांकि, आज भी बड़ी संख्या में किसान इस योजना की 17वीं किस्त को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। जिन लोगों ने योजना से जुड़े कुछ जरूरी काम नहीं करवाए हैं, उन्हें आज ये किस्त नहीं मिल सकेगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है। जिन्होंने ये काम नहीं करवाया है वह किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
जिन किसानों से अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई वह भी किस्त से वंचित रह सकते हैं। वहीं जिन किसानों ने अभी अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है वह भी किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। किस्त का लाभ लेने के लिए ये काम करवाने बहुत ही जरूरी है।
PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें