- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार अगले महीने की पांच तारीख को समाप्त हो जाएगा। इस दिन केन्द्र सरकार की ओर से ये किस्त जारी की जाएगी। देश में बड़ी संख्या में इस योजना का किसानों द्वारा लाभ लिया जा रहा है।
मोदी सरकार की ओर से साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ की गई थी। इसके तहत केन्द्र सरकार की ओर से लाभार्थी किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक राशि दी जाती है। उन्हें ये राशि दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। अभी तक 17 किस्ते जारी हो चुकी है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि कौनसे किसान इस किस्त से वंचित रह सकते हैं।
सरकार के आदेश के बावजूद जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी और भू सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी नहीं की है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इन किसानों की किस्त अटक सकती है। इसकी कारण आप आज ही जाकर ये काम कर लें। इससे आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें