pm kisan yojana: 16वीं किस्त अटकने के है पूरें चांस, अगर आपने की है ये गलतियां तो

Shivkishore | Tuesday, 16 Jan 2024 02:23:44 PM
pm kisan yojana: There are full chances of getting stuck in the 16th installment, if you have made these mistakes.

इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान योजना के तहत कंेद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक मदद देती है और वो भी 3 किस्तों में। यानी के 2-2 हजार की तीन किस्तों में। ऐसे में किसानों को अब तक 15 किस्ते मिल चुकी है और 16वीं का इंतजार है जो फरवरी या मार्च में आ सकती है। लेकिन ये किस्त कई किसानों को मिलने से भी अटक सकती है।

जिसके कई कारण है। ऐसे में आज जान लेते है की किन किसानों की ये किस्त अटक सकती है। ऐसे किसान जो योजना से गलत तरीके से जुड़े हैं यानी जो किसान पात्र नहीं हैं वो भी योजना से जुड़े हैं या लाभ ले रहे हैं। ऐसे किसानों की पहचान करके उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। 

इसलिए अगर आप भी इस कैटेगरी में हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। आपने योजना के फॉर्म में अगर गलती की है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। नाम गलत भरा है या हिंदी में भरा है, जेंडर गलत भरा है या आधार नंबर जैसी अन्य चीजें गलत हैं, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। 

pc- aa tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.