- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 फरवरी यानी के कल करोड़ों किसानों के खातों 2000-2000 रुपये की 16वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इसकी कन्फर्मेशन पहले ही आ चुका है।
बता दें की पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार लंबे समय से चला आ रहा था। ऐसे में अब ये इंतजार समाप्त होने को हैं। बता दंे की पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को सरकार की और से हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जो साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए के रूप में मिलती है।
बता दें की यह योजना 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। लेकिन, पहली किस्त दिसंबर-मार्च 2018-19 के रूप में तय की गई है। इसके बाद से अब तक किसानों को 15 किस्ते मिल चुकी हैं और अब 28 फरवरी को 16वीं किस्त आ रही है।
pc- Naidunia
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।