- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। वह आज महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी कर किसानों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात देंगे।
पीएम मोदी आज यहां से डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए भेजेंगे। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करने के बाद किसानों से संवाद भी करेंगे। पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का लाभ 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को मिलेगा।
इसके लिए किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। जिन किसानों ने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जैसे जरूरी काम करवाए हैं, उन्हें आज किस्त का लाभ मिलेगा। जिन्होंने ये दोनों ही काम नहीं करवाए हैं, वह किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें