- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी कर दीपावली से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के लिए आज ये किस्त जारी की है। इसके तहत किसानों के खाते में दो हजार रुपए की किस्त पहुंच गई है।
पीएम नरेद्र मोदी द्वारा आज 18वीं किस्त के पैसे जारी करने के साथ ही पीएम किसान योजना के तहत कुल 3.45 लाख करोड़ से अधिक की राशि लाभार्थी किसानों के खाते में चली गई।
आपको बात दें कि केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्हें ये राशि दो-दो हजार हजार की तीन किस्तों में दी जाती है। किस्त चार माह के अन्तराल में जारी की जाती है। केन्द्र सरकार की ओर से 18 जून 17 वीं किस्त जारी की गई थी।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें