- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त प्रदान की जाती है। सरकार की ओर से सालाना कुल 6 हजार रुपए की किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है।
अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से 17 किस्ते जारी की जा चुकी है। अब अब देश के किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। किसान जानना चाहते हैं कि ये किस्त उनके खाते में कब आएगी। आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। अब से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है।
खबरों के अनुसार, 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की गई थी। अब 18वीं किस्त केन्द्र सरकार की ओर से अक्टूबर में जारी की जा सकती है। चार महीने का समय इसी महीने में पूरा हो रहा है। हालांकि इस किस का लाभ लेने के लिए किसानों को कई जरूरी काम करने होंगे। इन कामों को करने के बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
PC: zeebiz.
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें