- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए ऐसी ऐसी योजनाए लेकर आती है ताकी उन्हें हर तरह से सहायता मिल सके और वो काम कर सकें। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को हर चार महीने बाद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है। यानी साल के 6 हजार रुपए।
ऐसे में किसानों को अब तब 13 किस्ते मिल चुकी है और अब 14वीं का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आप भी किस्त के बारे में जान सकते हैं और किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
वैसे सरकार द्वारा किसानों को किस्त के पैसे अप्रैल से जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच दिए जाते हैं। ऐसे में इस बार 14वीं किस्त मई से जुलाई के बीच आने की पूरी संभावना है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 14 वीं किस्त मई महीने में आ सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।