- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अब पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ा सकती है। इस बात के संकेत अब मिलने लेगे हैं। खबरों के अनुसार, हाल ही में लोकसभा में संसदीय पैनल की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की मौजूदा रकम बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इससे पहले भी केन्द्र सरकार से पीएम किसान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाने की मांग की जा चुकी है।
आपको बता दें कि गत कई वर्षों से किसानों के प्रतिनिधि बजट पूर्व बैठक में वित्त मंत्री सहायता राशि को बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा 2025-26 के लिए 1 फरवरी 2025 को बजट पेश किया जाएगा। संसदीय समिति से मिली सिफारिश के आधार पर अब किसानों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आगामी बजट में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अभी किसानों को मिलते है साल के छह हजार रुपए
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हर छह हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों को ये राशि हर चार माह में दो हजार रुपए की किस्त के रूप में दी जाती है। अब किसानों को इस राशि के बढऩे का इंतजार है। अगर केन्द्र सरकार ये राशि बढ़ती है तो ये किसानों के लिए नए साल का बड़ा तोहफा होगा।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]. While we have made modifications for clarity and presentation, the original content belongs to its respective authors and website. We do not claim ownership of the content.