- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपकों बता दें की देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकारे किसानों के लिए बहुत सारे ऐसे काम करती है बहुत सी ऐसी योजनाए लाती है जो उनके फायदे के लिए होती है और उनमें से केंद्र की एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इसके अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं और ये पैसे साल में तीन किस्तों में खाते में आते है।
ऐसे में अब तक किसानों के खाते में 13 किस्ते आ चुकी है और 14वीं का इंतजार है। लेकिन अब आपकों एक बड़ी बात बता दें की आपकों ये 14वीं किस्त जब ही मिलेगी जब आप कुछ जरूरी काम समय पर पूरा कर लेंगे। नही ंतो आपकी 14वीं किस्त अट जाएगा।
नंबर 1
14वीं किस्त के लिए आपकों सबसे पहले तो ई-केवाईसी करवानी होगी। अगर आपने ये अब तक नहीं करवाई है, तो आज ही करवा लें।
नंबर 2
14वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आप आज ही आधार कार्ड को आपके बैंक खाते से लिंक करवाले।
नंबर 3
साथ ही 14वीं किस्त का लाभ लेने के लिए भू-सत्यापन भी आप करवाले। नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है।