PM Kisan Yojana: ये दो काम नहीं करवाए हैं आपने तो अटकेगी आपकी 14वीं किस्त, नहीं दिला पाएगा कोई

Shivkishore | Tuesday, 23 May 2023 11:07:39 AM
PM Kisan Yojana: If you have not got these two works done then your 14th installment will get stuck, no one will be able to get it

इंटरनेट डेस्क। देशभर के किसानों के लिए मोदी सरकार समय समय पर कई योजनाए लाती है और उनमें से ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना 6 हजार रुपये। ऐसे में अब तक किसानों को 13 किस्ते सरकार की और से मिल चुकी है।

इस बार किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है, ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो जरूरी है कि आप भी दो काम है जिन्हें समय रहते करवा लें नहीं तो आपकी 14वीं किस्त अटक सकती है। 

जानते है दो काम

सबसे पहले तो आपको ई-केवाईसी करवानी है। पीएम किसान योजना से जुड़े हर किसान को ये काम करवाना अनिवार्य है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है।

इसके अलावा आपको भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य है। नियमों के तहत योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी को ये करवाना अनिवार्य है। ऐसे में आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर ये काम करवा सकते है।

pc- india tv hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.