- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपको भी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है तो आपका इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। जी हां पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त आपके खाते में आनी वाली है और इसकों लेकर सरकार की और से तैयारी भी हो गई है। ये राशि आपके खाते में फरवरी या मार्च के पहले सप्ताह में आ जाएगी।
इस योजना में किसानों को साल का 6 हजार रुपए मिलता है और वो तीन किस्तों में। ऐसे में अब तक 15 किस्ते आ चुकी है और 16वीं का इंतजार है। ऐसे में आपको भी ये किस्त चाहिए तो 15 जनवरी तक ये काम पूरे करले।
ये चार काम जरूर करें किसान
अपना ई-केवाईसी पूरा करें।
अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें।
अपने आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प एक्टिव रखें।
भू स्तयापन करवा ले
pc- abp majha
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।