- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की और से किसानों के लिए कई ऐसी योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिसके तहत उनको फायदा मिल सके और उनकी सहायता हो सके। इसी कड़ी में किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
ये पैसे किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में मिलते हैं। इसी कड़ी में अब तक 13 किस्ते किसानों के खाते में आ चुकी है और 14वीं का इंतजार है। ऐसे में पात्र किसानों के लिए अब 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो चलिए जानते है की कब आएगी 14वीं किस्त।
कब आ सकती है 14वीं किस्त?
वैसे तो किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार कॉफी लंबे समय है। लेकिन अभी तक इसको लेकर सरकार की और से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो जुलाई के इसी सप्ताह या अगले सप्ताह में आपकी किस्त आ सकती है।
pc- abp news