- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लेकर बहुत गंभीर है और वो किसानों के लिए कई ऐसी योजनाए लेकर आते है जिसके तहत किसानों को फायदा होता है। ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तकत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते है। वो भी तीन किस्त में।
ऐसे में किसानों के पास अब तक 13 किस्ते पहुंच चुकी है और अब 14वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में अभी 14वीं किस्त को लेकर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आप भी पात्र किसान है तो आपकों 14वीं किस्त के आने से पहले ही कुछ काम पूरे कर लेने होंगे जिससे आपकी किस्त अटके नहीं।
आपकों सबसे पहले ई-केवाईसी करवा लेना हैं। इसमें आपकों देर नहीं करनी है आपकों पास के ही ई मित्र पर जाकर इस काम को सबसे पहले करना है। इसके बाद आपकों भू सत्यापन करवाना होगा। इसके लिए आप आपके ही गांव में पंचायत ऑफिस जाकर पंचायत सहायक और पटवारी से मिलेकर ये काम करवा ले।?