- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है, जो अगले महीने नई सरकार के गठन के बाद जारी हो सकती है। केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना में सालाना 6 हजार रुपए हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए की किस्तों में दिया जाता है।
इस किस्त के जारी होने से पहले आपको कई काम पूरे करने होंगे, नहीं तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं। किस्त का लाभ लेने के लिए आप आज ही ई-केवाईसी करवा लें। जो किसान इस काम को नहीं करवाएंगे, उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
आप ई-केवाईसी योजना के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से करवा सकते हैं। वहीं बैंक या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी जाकर इस काम को करवा लें। ये काम नहीं होने पर आपको ब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आप वरीयता से ये काम जरूर ही करवा लें।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें