- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। किसानों को अब 17वीं किस्त का इंतजार है। केन्द्र सरकार की ओर से ये किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है।
इस किस्त के जारी होने से पहले आपको कुछ जरूरी काम पूरे करने होंगे। इन कामों के पूरे नहीं होने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आपको आज ही भू-सत्यापन करवा लेना चाहिए। इस काम के नहीं होने पर आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
अपने गांव के प्रधान या नजदीकी कृषि कार्यालय के माध्यम से ये जरूरी काम पूरा करवा सकते हैं। वहीं आपको योजना की किस्त जारी होने से पहले ई-केवाईसी करवाना होगा। इन दोनों कामों के पूरा नहीं होने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
PC: amarujala.