PM Kisan Yojana: राजस्थान के किसानों को अब मिलेंगे 6 की 8 हजार रुपए, 16वीं किस्त में ही मिलेगा लाभ

Shivkishore | Wednesday, 31 Jan 2024 11:39:44 AM
PM Kisan Yojana: Farmers of Rajasthan will now get 8 thousand rupees of 6 rupees, benefit will be available only in the 16th installment

इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इसमें किसानों को साल के 6 हजार रुपए के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जा रही है। लेकिन अब राजस्थान के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां खबर ये है कि अब प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना में 6 की जगह 8 हजार रुपए सालाना मिलेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए इस बात की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।

इस पर अमल करते हुए प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की इससे राज्य सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके साथ ही कहा की चरणबद्ध रूप से इसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जाएगा।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.