PM Kisan Yojana: इन दो कारणों से अटक सकती है आपकी भी 27 जुलाई को आने वाली 14वीं किस्त

Shivkishore | Monday, 24 Jul 2023 11:22:16 AM
PM Kisan Yojana: Due to these two reasons your 14th installment coming on July 27 may also get stuck

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की और से किसानों के लिए कई ऐसी योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिसका उन्हें सीधा फायदा मिलता है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है जो किसानों के लिए बड़े ही काम ही है। इस योजना में किसानों को सरकार की और हर साल छह हजार रुपए दिए जाते है। 

ये 6 हजार किसानों को 2-2 हजार कि 3 किश्तों में मिलते है। अब तक किसानों को 13 किस्ते मिल चुकी है और 14वीं किस्त 27 जुलाई को आने जा रही है। ऐसे में आपने अभी भी किस्त से जुड़े कुछ काम नहीं किए है तो आपके पास अभी भी कुछ समय बाकी है।

आपको किस्त के लिए ई केवाईसी करवानी है और भू सत्यापन करवाना है। अगर आपने ये दोनों काम नहीं किए है तो आपकी किस्त अटक सकती है। ऐसे में आप ये काम जरूर से करवाले।  

pc- parbhat khabar
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.