- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखती है और ऐसे में उनके लिए कई योजनाओें का संचालन भी करती है। इन योजनाओं में से ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सरकार की और से हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते है। ये राशि किसानों के खातें में साल में तीन किस्तों में आती है।
ऐसे में अब तक किसानों को 14 किस्ते मिल चुकी है और अब 15वीं का इंतजार है, जो जल्द ही पूरा हो सकता है। ऐसा इसलिए की एक तो त्योहार आ रहा है और दूसरा ये की 2024 में लोकसभा चुनाव है ऐसे में सरकार देर नहीं करेेगी।
कब आ सकती है 15वीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की 15वीं किस्त 30 नवंबर से पहले किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि केंद्र ने 27 जुलाई 2023 को योजना की 14वीं किस्त जारी की थी।
pc- amar ujala