- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी एक है। इसके माध्यम से किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए की किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है। अभी तक योजना की 16 किस्ते जारी हो चुकी हैं।
अब किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है। बहुत से लोगों के मन में योजना को लेकर कई सवाल उठते हैं। कई लोगों का ये भी सवाल है कि क्या इस योजना का पिता और बेटा एक साथ ला ले सकते हैं। 17वीं किस्त खाते में आने से पहले आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त का लाभ परिवार में केवल एक सदस्य ही ले सकता है।
इसी कारण इस योजना के लिए एक से अधिक व्यक्ति आवेदन नहीं करें। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त नई सरकार के गठन के बाद जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले हफ्ते में ये किस्त जारी हो सकती है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें