- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत किसानों को सरकार साल भर में दो हजार की तीन किस्तें यानी कुल 6000 रुपये भेजती है। सरकार की ओर से योजना की अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 19वीं किस्त पिछले महीने जारी की गई थी। लेकिन देश के कई किसान ऐसे हैं जिन्हें उस किस्त का लाभ नहीं मिला है। तो जानते हैं क्या अभी भी ये किस्त मिल सकती है।
पहले करें यह काम
अगर आपको भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त नहीं मिली है, तो इसके लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां आपको नो योर स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको गेट डाटा पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपकी किस्त का स्टेटस नजर आ जाएगा।
उसके बाद करें शिकायत
जिस कारण से आपकी किस्त अटकी है, आपको वह काम पूरा करवाना होगा। योजना के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं. या फिर आप अपने नजदीकी कृषि विभाग जाकर इस मामले के बारे में बात कर सकते हैं।
pc- laharchakra.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें