- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों को ये राशि हर साल दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है।
अभी तक योजना की 17 किस्ते जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है, जो अगले महीने जारी हो सकती है। योजना को लेकर अक्सर लोगों को मन में कई तरह का सवाल उठते हैं। इन्हीं में से एक ये है कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों एक साथ ले सकते हैं।
आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। आपका बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उसी को मिलता है, जिसके नाम जमीन दर्ज है। अगर महिला के नाम जमीन है तो ही उसे योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा उठाया जा रहा है।
PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें