- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं मंे से ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये 6 हजार रुपये किसानों के खाते में 2-2 हजार की 3 किस्तों में पहुंचते है।
ऐसे में अब तक किसानों को 15किस्ते मिल चुकी है, प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर, 2023 को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर खूंटी, झारखंड में आयोजित एक खास कार्यक्रम से किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कि थी।
ऐसे में अब किसानों को 15वीं किस्त का लाभ मिल जाने के बाद 16वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में कई किसान सवाल कर रहे हैं कि सरकार कब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त भेज सकती है? ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार अगले साल 2024 के फरवरी या मार्च महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त भेज सकती है।
pc- timesbull.com