PM Kisan Yojana: 16वीं किस्त में राजस्थान के किसानों के खाते में आएंगे 2666 रुपए, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे

Shivkishore | Friday, 23 Feb 2024 11:43:35 AM
PM Kisan Yojana: 2666 rupees will come to the account of farmers of Rajasthan in the 16th installment, if they know then there will be benefits.

इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना संचालित करती है। इस योजना में किसानों को सरकार हर साल 6000 हजार की आर्थिक सहायता देती हैं। ये राशि तीन किस्तों में चार-चार महीनों के अंतराल से मिलती है। ऐसे मे अब 16वीं किस्त की घोषणा हो चुकी हैं और वो 28 फरवरी को किसानों के खाते में आएगी।

ऐसे में पात्र किसानों के खाते 2000 हजार की राशि पहुंचेगी। लेकिन राजस्थान प्रदेश के किसानों के खाते में ये राशि 2666 रुपए के रूप में पहुंचेगी। बता दें की हाल ही में प्रदेश में नई सरकार ने किसान निधि की राशि में 2 हजार की बढ़ोतरी कर इस राशि को 8 हजार कर दिए है।

ऐसे में 6000 हजार रुपए केंद्र सरकार देगी तो वहीं दो हजार रुपए प्रदेश की सरकार किसानों को देगी। ऐसे में किस्त के रूप में ये राशि किसानों के खाते में 2666 रुपए के रूप में आएगी। 

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.