- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। अभी तक सरकार की ओर से योजना की 17 किस्त जारी की जा चुकी है।
अब 18वीं किस्त जारी होनी है। ये किस्त किस दिन जारी होगी, इसका भी खुलासा हो गया है। केन्द्र सरकार की ओर से 18वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 18वीं किस्त मोदी सरकार की ओर से 05 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी।
इस बात की जानकारी पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। केन्द्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बड़ी संख्या में किसानों द्वारा लाभ लिया जा रहा है। किस्त का लाभ लने से पहले किसानों को कई जरूरी काम पूरे करने होंगे। उन्हें ई-केवाईसी करवानी होगी। वहीं उनके द्वारा भूसत्यापन करवाने के बाद ही योजना का लाभ मिलेगा।
PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें