- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है। योजना के अंतर्गत अब तक कुल 17 किस्त जारी हो चुकी हैं। गत 18 जून 2024 को 17वीं किस्त किसानों के खाते में आई थी।
केन्द्र सरकार की ओर से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी गई थी। अब देश के किसान 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ये किस्त मोदी सरकार की ओर से कम जारी की जाएगी, इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियम के अनुसार, हर चार महीने में सरकार की ओर से दो हजार रुपए की किस्त जारी की जाती है। 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी। इसी कारण अगली किस्त यानी 18वीं किस्त 18 जून 2024 अक्टूबर को जारी हो सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
PC: englishjagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें