- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाआंे का संचालन कर रही है। इन योजनाओं में से ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये राशि किसानों को 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए के रूम में मिलती है।
किसानों को अब तक 13 किस्ते मिल चुकी है और 14 वीं किस्त आज प्रधानमंत्री ने किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है। पीएम ने 14 वीं किस्त राजस्थान के सीकर से पात्र किसानों के खातों में ट्रांसफर की है। यहीं पर पीएम ने एक सभा के दौरान ये पैसा ट्रांसफर किया।
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वीं किस्त एक बटन दबाकर किसानों के खाते में भेज दी है। देशभर के करोड़ों किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया। देश के 8.5 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक खातों में ये किस्त पहुंच गई है।
pc- jagran