PM Kisan Yojana: इन दो काम को पूरा करते ही आ सकती है आपके खाते में अभी भी 14वीं किस्त

Shivkishore | Saturday, 19 Aug 2023 11:33:45 AM
PM Kisan Yojana: 14th installment can still come in your account after completing these two tasks

इंटरनेट डेस्क। केंद्र्र सरकार की और से देश के किसानों के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है और इन योजनाओं में से ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को सरकार की और से हर साल छह हजार रुपए दिए जाते है। जो तीन किस्तों में किसानों को मिलते है। अब तक 14 किस्ते मिल चुकी है।

14 वीं किस्त हाल ही में 27 जुलाई को जारी की गई थी। लेकिन कई पात्र किसानों के खातेें में ये किस्त नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में आपके खाते में भी अगर ये किस्त नहीं आई है तो फिर आपको दो काम पूरे करने है और इनकों करते ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। 

आपकी किस्त अटकने का पहला कारण ई-केवाईसी का न करवाना हो सकता है। अगर आपने ये नही करवाई है, तो आपको ये करवानी है और करते ही आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। कई किसानों की किस्त इसलिए भी अटकी है, क्योंकि उनके द्वारा दी गई बैंकिंग जानकारी भी गलत हो सकती है। ऐसे में आप ये भी चेक करले और अपडेट कर दे।

pc- khetkhajana.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.