- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के खाते में डालेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।
वहीं पीएम किसान पोर्टल पर भी इस संबंध में अपडेट हो चुका है। हालांकि बहुत से किसानों को योजना की 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेंगे। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कल पीएम मोदी द्वारा जारी की जाने वाली किस्त का लाभ किन किसानों को नहीं मिलेगा, जो किसान अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, उन्हें 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इस किस्त का लाभ भूलेखों का सत्यापन करवाने वाले किसानों को भी नहीं मिलेगा। आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज करने वाले किसानों को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के तहत पीएम मोदी दो हजार रुपए की 15वीं किस्त बुधवार को झारखंड से किसानों के खाते में डालेंगे।
PC: englishjagran.